कृषि उपज मंडी रोड पर ट्रक ने 4 साल के बच्चे को कुचला
tikamgarh, truck crushed , Krishi Upaj Mandi

टीकमगढ़ । टीकमगढ़ में कृषि उपज मंडी रोड पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार साल के मासूम काे कुचल दिया जिससे उसकी माैत हाे गई। हादसे के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

 

जानकारी अनुसार घटना मंगलवार दाेपहर करीब 2 बजे की है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे का नाम विकास यादव था। वह छतरपुर के बंसी सलैया गांव से बुआ-फूफा के साथ सुधा सेवालय नर्सिंग होम में किसी को देखने आया था। दाेपहर में वह अपने फूफा उपेंद्र यादव के साथ मंडी रोड स्थित नर्सिंग होम के बाहर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर बच्चे की माैत के बाद से परिजनाें का राे राे कर बुरा हाल है।

 
Dakhal News 25 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.