
Dakhal News

कार्यक्रम में 83 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को रहनुमा-ए -इंसानियत ट्रस्ट ने सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तराखंड के पीसीएस अधिकारी डॉ तंजीम ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार जिले के भगवानपुर में रहनुमा-ए -इंसानियत ट्रस्ट ने स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 83 मेधावी छात्र छात्राएं शामिल हुए मेधावी छात्र छात्राओं में सभी बच्चे 70% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल्लाह नफीस ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पीसीएस अधिकारी डॉ तंजीम ने बच्चों और उनके परिजनों को बधाई दी उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुस्लिम बच्चियों को पढ़ना बहुत मुश्किल होता था लेकिन बहुत ही खुशी की बात है कि आज मुस्लिमों में इतनी जागरूकता पैदा हो गई है कि अपनी लड़कियों को पढ़ा रहे हैं और इस पर सबसे अच्छी बात है कि उनके इस विश्वास पर बेटियां भी खरी उतर रही है जिनकी मेहनत और मशक्कत आज रंग ला रही है और पढ़ाई में बेटियां बाजी मार रही हैं इस बीच काफी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
इस दौरान रहनुमा ए इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नफीस ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पढ़ रहे बच्चों की हौसला अफजाई होगी और हमारी कौम के बच्चे तरक्की करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |