Dakhal News
21 November 2024छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में गुरुवार को अनुपमा चौक के एक मकान में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटे ने अपने ही बड़े भाई और मां की बेहरमी से हत्या कर दी और पुलिस को शक ना हो, इसके लिए अपने ही हाथ पांव बांधकर घर में चोरों की लूटपाट होने जैसी हत्या की साजिश रची, लेकिन वो अपने साजिश में नाकाम हो गया और घटना के शाम तक ही बस्तर पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी की बड़े भाई से किसी बात को लेकर कहा-सुनी के बाद हाथापाई होने लगी. इतने में आवेश में आकर छोटे भाई ने पहले घर में रखे बर्तन से अपने बड़े भाई और मां के सिर पर वार किया और उसके बाद घर में मौजूद रस्सी से मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह जानकारी मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुपमा चौक में स्थित निलेश किराना स्टोर के घर में मां और बड़े बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, वहीं छोटा भाई बेहोशी की हालत में मिला है छोटे भाई के हाथ और पांव बंधे हुए थे. वो पुलिस को कुछ भी बताने की हालत में नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसपी ने बताया की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही थी. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी लगातार मामले की छानबीन में लगी हुई थी, जिसके बाद पुलिस का शक छोटे भाई नितेश गुप्ता पर ही गया नितेश ने पूछताछ के दौरान एक कहानी रची और बताया कि 10 जुलाई की रात 4 युवक लूट के उद्देश्य से छत के सहारे घर में उतरे. सभी नकाबपोश थे और इसके बाद चारों युवको ने उसके साथ हाथापाई की और उसके बाद घर में घुसकर चोरी करने लगे जब बड़े भाई और मां ने चोरों को रोकने की कोशिश की तो चोरों ने उन दोनों की हत्या कर दी और उसे बाथरूम में मारपीट कर हाथ-पांव बांधकर छोड़ दिया और उसके बाद आगे क्या हुआ उसे कुछ भी होश नहीं बस्तर एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग एंगल से पूछताछ की और उसके बाद घटना की देर शाम पुलिस ने नितेश गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ की और आखिरकार नितेश ने राज खोल दिया और अपना जुर्म कबूल लिया आरोपी नितेश ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसका अपने बड़े भाई नीलेश गुप्ता से विवाद हो रहा था. बिजनेस में लगातार हो रहे लॉस को लेकर नितेश ने बैंक से लोन लिया हुआ था और ये लोन साढ़े 3 लाख रुपए तक पहुंच गया इस दौरान बड़े भाई से मदद मांगी, लेकिन बड़े भाई ने उसकी कोई फाइनेंशियल मदद नहीं की. नितेश ने अपने बड़े भाई को मकान और प्रोपर्टी भी बेच देने को कहा, लेकिन बड़े भाई ने मना कर दिया बड़े भाई की शादी न होनो के चलते उसकी शादी भी रुकी हुई थी. इस बात को लेकर उसके मन में द्वेष था और 6 महीने से लगातार दोनों के बीच इन्ही मामलों को लेकर विवाद चल रहा था 10 और 11 जुलाई के दरमियानी रात घटना के दिन आरोपी नितेश रात ढाई बजे धूम्रपान करने के लिए घर से बाहर निकला. इस दौरान बड़े भाई ने उसे देख लिया और उसके बाद फिर पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर उनके बीच आधी रात को विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया की दोनों भाई हाथापाई में उतर गए इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मां गायत्री गुप्ता भी उठ गई. मां ने नितेश को हाथापाई करने से रोकना चाहा, जिसके बाद नितेश ने घर में रखे एक बर्तन से सबसे पहले अपने बड़े भाई के सिर पर जानलेवा हमला किया और उसी बर्तन से अपनी मां पर भी हमला कर दिया. मां और बड़े भाई दोनों लहू लुहान हो गए, लेकिन सांसे चल रही थी उसके बाद नितेश ने घर में रखे रस्सी से अपनी मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने आप को बचाने के लिए नितेश ने साजिश रचते हुए घर में रखें रस्सी से अपने हाथ पांव बांधे और अधमरे होने का नाटक किया नितेश की ये चाल कामयाब साबित नहीं हुई और आखिरकार पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितेश गुप्ता को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है
Dakhal News
16 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|