
Dakhal News

छतरपुर पुलिस ने महिलाओ के कपडे पहनकर चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोर मैक्सी मैन को गिरफ्तार कर लिया है ...पुलिस लम्बे आरसे से इस चोर को तलाश रही थी ...
एक शातिर चोर महिलाओं के कपडे पहनकर चोरी को वारदातों को अंजाम देता था ... पुलिस को सरगर्मी से इसकी तलाश थी ...इसने कुछ दिन पूर्व गुलगंज रोड की आधा दर्जन दुकानो मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ... बिजावर थाना पुलिस ने अब चर्चित चोर मैक्सी मैन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है ,गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है ,इन चोरी की वारदात दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी जब इन दोनो चोर भाईयो ने एक साथ चार दुकानो मे चोरी की वारदात करने के बाद पांचवी दुकान मे जैसे ही चोरी करने शटर तोड़कर अंदर गये ,वैसे ही दुकान मे लगे सीसीटीवी मे महिलाओं के कपडे पहने चोर कैमरे मे कैद हो गया ... पुलिस ने इस शातिर चोर मैक्सी मैन शेख आजाद खांन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |