सड़क से हटा हैंडपंप
maihar, Hand pump ,removed from road

मैहर जिले के रामनगर भैसहरा में सड़क के बीचों-बीच लगे हैंडपंप को आखिरकार हटा दिया गया है... हैंडपंप के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था... मीडिया में मामले के तूल पकड़ते के बाद सम्बंधित अधिकारियों ने ये करवाई की है...  

  पिछले दिनों मैहर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया था...जिसमे सड़क निर्माण कंपनी ने एक सड़क बीचों-बीच में हैंडपंप को हटाए बिना ही डामरीकरण कर दिया था...जिससे लोग अक्सर हादसे का शिकार हो रहे थे... मीडिया में आने के बाद मामला तूल  ने  पकड़ ली थी....जिसके बाद संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देश पर सड़क निर्माण कंपनी और एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए...  हैंडपंप को हटवाया है.... 

Dakhal News 20 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.