
Dakhal News

सिवनी। जिले के बरघाट प्रोजेक्ट अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खापा सीतापार (मोहगांव) से लगे जंगलों में बुधवार की सुबह अलग-अलग टुकडों में एक व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह घटनाक्रम बाघ के हमले से हुआ है।
ग्रामीणाों के अनुसार मंगलवार को सीतापार निवासी रघुनाथ परते जंगल की ओर गाय चराने गया था। शाम को उसकी गाय तो घर वापस आ गई, लेकिन वह नही आया। जिसकी तलाश ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात्रि तक की, लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद बुधवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल में रघुनाथ परते को ढूढ रहे थे इसी दौरान उन्हें अलग-अलग जगह में हाथ पैर सर मिले । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अमले को की है। ग्रामीणों के अनुसार यह शव रघुनाथ परते का है। इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं विभागीय अमला अभी तक घटना स्थल पर नही पहुंचा है।
मुख्यवनसंरक्षक वन वृत एस.एस.उद्दे ने हि.स. को बताया कि बरघाट प्रोजेक्ट अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा बाघ के द्वारा एक व्यक्ति का शिकार होने की जानकारी मिली है। घटना स्थल पर वह स्वयं जा रहे है। विभागीय टीम व राजस्व अमला अमला घटना स्थल पर पहुंच चुका है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |