
Dakhal News

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कलेक्ट्रेट सभागृह में सोमवार आयोजित बैठक में कहा कि एक जून, 2022 को भोपाल का गौरव दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड पात्रता सूची के अनुसार प्रतिदिन दो हजार की संख्या में बनाये जाएं, इसके लिए रूप-रेखा शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये जिससे भोपाल जिले का लक्ष्य पूरा हो सके।
कलेक्टर लवानिया ने खाद्य विभाग के उपार्जन की भी समीक्षा की और कहा कि जिले में 16 मई तक उपार्जन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेन्स शीघ्र आयोजित की जाना है। प्रमुख रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल अभिषेक कार्यक्रम, हेण्डइपंप सुधार, वनभूमि, एक जिला एक उत्पाद, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मृत्यु दर कम करने की योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसे विषयों की समीक्षा की जाना है। संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि पालन प्रतिवेदन की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि 10 मई को समाधान ऑनलाईन पोर्टल की समीक्षा की जाना है। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पेयजल एवं नवीन संयोजन से संबंधित समीक्षा की जायेगी।
कलेक्टर ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होगा, उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितुराज सिंह, अपर कलेक्टर माया अवस्थी उपस्थित थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |