Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गायों के साथ होने वाले हादसों का संगठन ने विरोध किया , हिंदूवादी संगठनों ने गौ-पालकों पर भी कार्यवाही की मांग की
हरदा में बीच रोड पर बैठी दो गायों को एक कार ने टक्कर मारी। इस हादसे में कार चालक भी घायल हो गया जिसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। वही इस हादसे के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने रोड जाम कर सैंकड़ों गौवंशीय पशुओं को इकट्ठा किया और पशुओं के साथ होने वाले हादसों का विरोध किया। साथ ही उन्होंने मांग गौ पालकों पर कार्यवाही की मांग की जो सड़कों पर अपनी गायों को दर-दर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। हिंदूवादी संगठनों ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाए और गायों को इकठ्ठा किया। फिर धरने पर बैठ गए दिनेश भायरे ने बताया की मैं एक किसान हूँ और मेरी जमीन पास में ही लगी हुई है। मेरी 1 एकड़ की फसल गायों ने बर्बाद कर दी है। अत में प्रशासन से मांग करता हूँ की गायों के लिए गौशाला का निर्माण किया जाए। करणी सेना के तहसील अध्यक्ष विवेक राजपूत का कहना है कि जिन गोपालकों के मवेशी सड़क पर बैठते हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। साथ ही जिन पशुओं का कोई मालिक नहीं है। उनके खाने और रहने की गौशाला में व्यवस्था की जाए जब तक प्रशासन आवारा मवेशियों के रहने का इंतजाम नहीं कर देता। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही गौशाला सचिव अनिल मुकाती ने बताया की लोग अपनी गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं शासन-प्रशासन कोई मदद नहीं करता है। गौशाला की सारी व्यवस्थाएं ग्रामीणों द्वारा संचालित होती है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |