
Dakhal News

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 61 लोग केदारनाथ में फंस गए हैं। उनमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट करके रूद्रप्रयाग लाया गया है। वहीं, 10 लोग वहां अभी सुरक्षित हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि एमपी के लोगों के लिए हम लगातार उत्तराखंड की सरकार से संपर्क में हैं। रेस्क्यू की खबर से शिवपुरी के लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश की वजह से वहां लैंड स्लाइड हुआ है, जिसकी वजह से लोग फंसे हैं।
चार धाम की यात्रा पर गए थे श्रद्धालु
दरअसल, शिवपुरी जिले के बदरवास के कुछ श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर गए थे। वह केदारधाम के पैदल मार्ग पर बादल फट जाने से रास्ते में फंस गए। इन सभी को बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए जाना था। इससे पहले इनलोगों ने केदारनाथ की यात्रा शुरू की थी। केदार धाम पहुंचकर उन्होंने दर्शन भी कर लिए थे लेकिन तभी वह पैदल मार्ग में फंस गए। रास्ते में इन श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ और अन्य जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर इन्हें बाहर निकाला।
ये है मामला
बताया गया है कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया। इसके बाद मार्ग में यह सभी श्रद्धालु इस बीच फंस गए। बदरवास से 51 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे। कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, सुशील बंसल, श्याम सोनी, कृपाण सिंह यादव, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल सहित 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |