Dakhal News
निमंत्रण के लिए निकली अक्षत कलश यात्रा
अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर के उदघाटन समारोह के निमंत्रण के लिए परासिया में अक्षत कलश यात्रा निकली गई और लोगों को अयोध्या पहुंचें का निमंत्रण दिया गया श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा परासिया कोसमी हनुमान मंदिर से निकाली गई एवं परासिया नगर के मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए लोगोंको रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुँचाया गया अक्षत कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया न्यालय परिसर के सामने अधिवक्ता संघ ने भी फूलों से यात्रा का स्वागत किया नगर भृमण के बाद यात्रा का समापन चांदामेटा जाकर सिंहवाहिनी मंदिर में हुआ ये यात्रा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में निकली गई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |