तीसरी लाइन व अन्य कार्य के चलते 10 ट्रेनों का परिचालन 37 दिन रहेगा बंद
anuppur, Operation ,10 trains , remain closed

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूर्णत: बंद रहेगा।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अनुसार अनूपपुर,कटनी,जबलपुर एवं सतना के बीच विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य होने के फलस्वारूप सोमवार 28 मार्च से 4 मई तक यानि 37 दिनों तक अनूपपुर जंक्संन से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई हैं। जिसमें 28 मार्च से 03 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 28 मार्च से 03 मई तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 29 मार्च से 04 मई तक, जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक, 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल व 02 मई 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल व 04 मई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Dakhal News 28 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.