Dakhal News
21 November 2024प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास के लिए 16 घन फीट रेत फ्री दी जाएगी। फ्री रेत के लिए वाउचर जारी किया जाएगा फ्री रेत का यह ड्राफ्ट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने बनाया है। जिसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। यह ड्राफ्ट सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों मेंसरकार की 16 घन फीट रेत फ्री देने की तैयारी है। फ्री रेत के लिए वाउचर जारी किया जायेगा। यह वाउचर दिखाकर योजना के हितग्राही अपने पास की खदान से रेत ले सकेंगे। फ्री रेत का यह ड्राफ्ट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने बनाया है। जिसे कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें आवास बनाने की लागत बढ़ गई है। यदि हितग्राही को रेत मुफ्त में मिल जाती है। तो उसपे भार कम आएगा।वाउचर दिखाकर स्थानीय रेत खदान से तय मात्रा में रेत ली जा सकेगी। रेत खदान के कॉन्ट्रेक्टर को भी कोई रॉयल्टी नहीं देना होग। हम आपको बता दें यह योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है। क्योंकि यहां हितग्राही पीएम आवासों का निर्माण खुद करते हैं। हितग्राहियों को दस्तावेजों का सत्यापन कॉर्पोरेशन के पास करना पड़ेगा।
Dakhal News
13 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|