Dakhal News
अमरपाटन से वायरल हुई ऑडियो क्लिप से महिला सशक्तिकरण पर उठे सवालों के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल ने नाराज़गी जताई है ... उन्होंने कहा की सिर्फ़ निलंबन नहीं, ज़रूरत पड़ी तो उससे ऊपर जाकर भी कार्रवाई करेंगे... जिसके बाद पुलिस ने पन्ना से सीईओ को हिरासत में लिया गया और उन्हें अमरपाटन थाना लाया गया... पुलिस सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना से पूछताछ कर रही है...
अमरपाटन से एक ऑडियो सामने आया था.... जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओम प्रकाश अस्थाना ने जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडेय को रात में फोन करके गोली चलाने जैसी बात करते हुए.... जान से मारने की धमकी दी थी.... जिसके बाद महिला जनप्रतिनिधि ने पुलिस एसडीओपी के पास पहुंचकर परिवार की सुरक्षा के साथ निश्चित कार्यवाही की मांग की थी....जिसके बाद अमरपाटन पुलिस ने ऑडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया...और पुलिस पूछताछ के लिये सतना गई... पुलिस के पहुचने से पहले सीईओ ओम प्रकाश फरार हो गए थे....सूचना के बाद पुलिस ने पन्ना जिले से सीईओ हिरासत में लिया... और उन्हें अमरपाटन ले कर आई....इस मामले पर पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है....
इस पूरे मामले पर सीईओ के वकील ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा यह स्पष्ट किया गया था.... कि बैठक में अध्यक्ष पति का लगातार हस्तक्षेप रहता था.... जिसका संबंधित अधिकारी द्वारा विरोध किया जाता रहा है....इस संबंध में पूर्व में भी थाने में सूचना दी जा चुकी है..... वकील ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी जानी चाहिए... और निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |