
Dakhal News

उज्जैन। शहर में एक युवक ने कोतवाली सीएसपी पर पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि उन्होंने माधव नगर थाने के एक आरक्षक की मदद से युवक को थाने बुलवाकर धमकाया और 5 लाख रुपये मांगे। इन शिकायतों के बीच एसपी ने माधवनगर के एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मोहन नगर निवासी राहुल पुत्र कैलाश मालवीय कण्ठाल चौराहे पर चाय की दुकान पर काम करता है। उसकी पहचान इंदौर निवासी सौरभ नामक युवक से हुई। सौरभ ने राहुल को फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने की नौकरी का झांसा दिया और बताया कि इसके बदलने उसे 15 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। उसके चार बैंक खाते भी खुलवा दिए। सौरभ ने राहुल के नाम से खुले बैंक खातों की चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड तथा बैंक में दिया गया मोबाइल नम्बर वाली सीम अपने पास रख ली। राहुल ने एसपी को बताया कि उसके खाते में 4 माह में ही करोड़ों रुपये का लेनदेन हो गया, जिसकी जानकारी उसने ऑनलाइन निकाल ली। उसने बैंक खाते से 23 लाख रुपये निकालकर कानीपुरा के समीप पद्मावती कालोनी में अपनी मां के नाम से एक मकान भी खरीद लिया। बैंक खाते से रुपये निकालने पर सौरभ अपने साथ माधवनगर थाने के आरक्षक केशव एवं अन्य को लाया तथा उसे थाने पर बैठाकर धमकाया। मां को भी थाने ले गए। सौरभ ने मकान अपने नाम करवा लिया। तब जाकर उसने सीएम हेल्पलाइन पर इस बात की शिकायत कर दी।
यह है बड़ा आरोप
राहुल ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने उससे जानकारी मिलने के बाद कहा कि उसके अंकल सुनील बैरागी कोतवाली थाने में एसआई है। उन्होंने सीएसपी कोतवाली पल्लवी शुक्ला से बात कर ली है, तुम थाने आ जाओ। इस पर वह थाने चला गया। सीएसपी ने कहा कि तुम्हारे बैंक खातों में लाखों रुपये का फर्जी लेन देन हुआ है। जेल जाओगे। तुम्हारे खाते में 40 लाख रुपये है, वह निकालकर मुझे दे दो। बाद में कम करते हुए वह 5 लाख रुपये पर आ गई। बाद में उसे पता लगा कि सुनील बैरागी नाम का कोई व्यक्ति एसआई नहीं है। वह फर्जी पुलिस वाला बना था।
सीएसपी बोलीं
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। राहुल कण्ठाल पर चाय की दुकान में काम करता है। उसने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की थी और उसे वापस भी ले लिया। मैंने रुपये नहीं मांगे।
एसपी ने आरक्षक को निलंबित किया
एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि उन्होंने माधवनगर के आरक्षक केशव को उसकी संदिग्ध भूमिका के कारण निलंबित कर दिया है। जांच सीएसपी हेमलता अग्रवाल को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |