
Dakhal News

पलासनेर गांव में 6-7 बोरियो में मिले बम
सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया बरामद
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ जिसके बाद पुरे इलाके में दहशत फैली हुई हैं हादसे के कुछ ही दिन बीते हैं मगर अभी भी कई जगह सुतली बम से भरी बोरियां मिल रही हैं
आपको बता दें की बीते दिनों हरदा फैक्ट्री में भीषण ब्लॉस्ट के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन सर्चिंग कर रहा है पुलिस की सर्चिंग से फटाका व्यवसाय में हड़कंप मचा हुआ है फटाका निर्माण करने वाले सुतली बमों को बोरियो में भर कर गांव के बाहर फेंक रहे हैं लगातार जिले के गावो से खबरें आ रही है कि जगह-जगह गांव के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पटाखे फेंके जा रहे है बीते दिनों सिराली तहसील के गांव दीप गांव में नहर पर पटाखे मिले थे इसके बाद हरदा रेलवे ट्रैक के बाजू से पटाखे मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन सक्रिय है वही रविवार को हरदा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पलासनेर में नहर पर सुतली बम की बोरिया मिली है ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटवार को दी पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाने पुलिस मौके पर पहुची वहीँ शुक्रवार को भी हरदा की रेवापुर माइनर पर 6-7 बोरिया सुतली बम के मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने कहा कि गेहूं चने की फसले पक कर तैयार हो रही है अगर ऐसे ही सुतली बम फेक कर जाते रहेंगे तो यहां कभी भी फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहेगी किसानो का कहना हैं की समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहींकी तो फिर बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |