हत्या के आरोपितों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
indore,Bulldozer run , illegal construction , accused of murder

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समय-समय पर स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कहीं पर भी अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाए। आरोपितों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के तहत पिगडम्बर के निकट गुर्जर खेड़ा क्षेत्र में हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई गुरूवार को की गई।

 

प्रशासन द्वारा पिगडम्बर में बुधवार रात हुई हत्या की घटना में चिन्हित दोषियों के अवैध निर्माण का रिमूव्हल करते हुये कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन का अमला तड़के सुबह कार्रवाई के लिए गुर्जर खेड़ा पहुंचे और बुलडोजर चलाकर आरोपितों के अवैध निर्माण को धराशायी किया।

 

जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि इन्दौर जिले में अपराधियों के कुत्सित इरादों और कानून हाथ में लेने की नापाक कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि बुधवार रात हुई घटना में युवक सुजीत ठाकुर की मृत्यु के बाद सात आरोपितों को चिन्हित कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई है।

 

प्रशासन द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद सात आरोपितों लोकेश वर्मा उर्फ राजा पुत्र राजू वर्मा, मलकेश वर्मा पुत्र राजू वर्मा, मन्नू पुत्र कन्हैया लाल, रोहित पुत्र वनवारी, भूरा पुत्र सुंदर, दर्शन पुत्र प्रकाश तथा राकेश जैन को चिन्हित कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि लगभग 35 हजार वर्ग फीट की जगह उक्त आरोपितों के कब्जे से मुक्त कराई गई है।

Dakhal News 24 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.