Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नहीं मिलने पर मारकर खाई में फेंका
सिंगरौली में फिरौती के लिए कुछ दोस्तों ने ही दोस्त का अपहरण कर हत्या कर दी 18 अगस्त को युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी थी फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 17 अगस्त के दोपहर से अपने परिचित साथी के साथ गायब हुए अरमान के पिता 18 अगस्त को फोन आया कि उसे 10 लाख रुपए भेजें नहीं तो अरमान को काट कर फेंक दिया जाएगा घटना से घबराए पिता ने विंध्यनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम सूरजपुर छत्तीसगढ़ के झनझन कुंड जंगल के पास पहुंची जहां पूरे दिन मशक्कत के बाद लापता युवक के शव को 1000 फीट नीचे से बरामद किया पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनो के खिलाफ धारा 363 ,364 ,394, 302 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |