Dakhal News
सड़क न होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
एक सड़क गायब हो गई है। सड़क के गायब होने से ग्रमीणों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से सड़क दिलवाने की गुहार लगाई है। ख़बर ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है। जहां सिसैया के सीमा से लगने वाले गांव बनमहोलिया झांऊ परसा से एक सड़क थी जो अब गायब हो गई है। इलाके के समाज सेवी राहुल कुमार ने बताया की यहां गांव में कृषि भूमि को ग्राम तिगरी से आकर सिसैया में लेने के पश्चात अचानक सड़क को खत्म कर दिया गया और कुछ दबंग उस पर खेती करने लगे हैं। ग्रामीण इस का उपयोग करना चाहें तो उनके साथ मारपीट की जाती है। हालाँकि ये सडक बहुत पहले से नक़्शे पर भी अंकित है। ग्रामीणों ने प्रशासन सर सड़क ढूंढने की मांग की है। उप जिलाधिकारी रविंद्र बिस्ट ने सड़क गायब होने के मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |