
Dakhal News

प्रतियोगिता में 5 टीमों ने हिस्सा लिया
आम आदमी पार्टी नेता कुंदन पांडे द्वारा फाग उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया इस प्रतियोगिता में 5 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगी टीमों ने फाग गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के नेता कुंदन पांडे द्वारा रंग पंचमी पर्व पर फाग उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया यह आयोजन कुंदन हीरो एजेंसी के परिसर में हुआ इस प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया सभी टीमों के प्रतिभागियों ने जमकर फाग गीत गाए और सबका मनोरंजन किया इस प्रतियोगिता में पहला स्थान बिलौंजी टीम ने जीता और दूसरा स्थान चंदावल टीम ने जीता वही तीसरा स्थान कचनी टीम ने जीता सभी विजेता टीमों को नगद पुरस्कार सहित सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई आदमी पार्टी नेता कुंदन पांडे ने इस आयोजन को लेकर कहा की इस प्रतियोगिता को कराने पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोकगीतों और संस्कृति को बढ़ावा देना है अगले वर्ष भी इस तरह का फाग उत्सव फिर कराया जाएगा जिनमें और दूर-दूर से फाग उत्सव टीम को आमंत्रित किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |