Dakhal News
प्रशासन ने विस्थापितों को दिया आश्वासन
सिंगरौली में एमिल माइंस एंड मिनरल्स रिसोर्सेज लिमिटेड के लिए आवंटित बंधा कोल ब्लॉक से प्रभावित ग्रामीणों के लिए पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम के लिए ग्राम पंचायत बंधा में लोक जनसुनवाई का आयोजन किया गया लेकिन विस्थापितों ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन को भू अर्जन अधिनियम 2013 के तहत उचित विस्थापन करने का मांग पत्र दिया सरई तहसील में एमिल माइंस एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड के लिए आवंटित बंधा कोल ब्लॉक से प्रभावित ग्राम बंधा,पिडरवाह, तेंदुहा,पचोर और देवरी तहसील सरई के लिए पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम हेतु के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया विस्थापितों ने इस जन सुनवाई का विरोध करते हुए प्रशासन को भू अर्जन अधिनियम 2013 के तहत उचित विस्थापन करने का मांग पत्र दिया वहीं वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्रशासक ने उचित मांगों के संबंध में निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है विस्थापित जनसुनवाई अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला,एसडीएम विकास सिंह ,सरपंच बंधा देवेंद्र पाठक सहित परियोजना से प्रभावित सैकड़ों हितग्राहियों और कंपनी प्रबंधन की मौजूदगी में हुई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |