Dakhal News
ग्रामीण घुनवारा में 17 दिसंबर से अनशन पर
मैहर के जनपद पंचायत के घुनवारा में विकास न होने के कारण ग्रामीणों में असंतोष बना हुआ है जिसके चलते ग्रामीण 17 दिसंबर से लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं | घुनवारा में आयोजित 26 सितंबर 2015 को प्रदेश के पहले अंत्योदय एवं रोजगार मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घुनवारा के विकास के लिए | सौग़ात की झड़ी लगा दी थी जिसमें प्रमुख रूप से घुनवारा स्मार्ट विलेज,उपतहसील घुनवारा बसौरा-कल्दा पन्ना मार्ग तथा आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी और आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही इन्हें पूरा किया जाएगा | मगर सात वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं आज तक पूरी नहीं की गई जिससे आक्रोशित क्षेत्रिय जनता को अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा | इस अनशन को आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने अपना समर्थन दिया और स्थनीय जनप्रतिनिधि जिला जनपद सदस्य राजेश परौहा "झल्ला" महाराज भी अपना समर्थन देने पहुचे |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |