
Dakhal News

ग्राम पंचायत के बैनर तले आयोजन ,जमकर दिखी फूहड़ता , नचनियों ने किया अश्लील डांस, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ", भाजपा नेताओं की असलियत देखिये , ये है संस्कृति ?
चाल, चेहरा और चरित्र का नारा देने वाली पार्टी के वरिष्ठ नेता ही जब अपनी मर्यादा भूल जाते हैं | तो यह पार्टी के लिए शर्मनाक स्थिति बन जाती है | ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा के सौंसर विधानसभा में देखने को मिला जहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नानाभाऊ मोहोड़ ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया | नानाभाऊ मंच से परोसी जा रही अश्लीलता का आनंद लेते नजर आए | वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है | छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ का 70 वां जन्मदिन मनाते हुए कई भाजपा नेता भी जवानी की मस्ती में मशगूल दिखे सौंसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के बैनर तले आयोजन किया गया | जिसमें जमकर फूहड़ता दिखी | मोहोड़ के समर्थकों ने इस कार्यक्रम में नचनियों को बुलाया था | महाराष्ट्र से बुलाई गई पांच बार बालाओं का डांस देखने के लिए पूर्व मंत्री सहित अनेक भाजपा नेता भी वहां पर पहुंचे | आयोजन में क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल थे | इन सब की मौजूदगी और स्वयं भाजपा नेता नानाभाऊ मोहोड़ के मंच पर उपस्थिति में जमकर अश्लीलता परोसी गई | सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है | घटना की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि भाजपा जहां एक ओर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करती है | तो वहीं उसके वरिष्ठ नेता महिलाओं को मंच से अश्लील फिल्मी गानों पर डांस कराते नजर आ रहे हैं | नाचने वाली थिरकती रही और नेता पूरी अश्लीलता का आनंद लेते रहे | कांग्रेस ने कहा नाना मोहोड़ को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए | कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा नानाभाऊ माहोड़ ने अपने जन्मदिन पर अश्लील डांस का आयोजन किया | यही बीजेपी की असलियत शिवराज जी ये हैं भाजपा की संस्कृति |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |