Dakhal News
30 October 2024
व्यापारियों ने शिकायत की दी चेतावनी
नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। लेकिन कार्यशाला में चुनिंदा रेहड़ी पटरी वालों के ही बुलाए जाने से कई लघु व्यापारी आक्रोशित हो गए। इस दौरान रेहड़ी पटरी वालों की उपेक्षा करने के खिलाफ शिकायत करने की चेतावनी दी। हरिद्वार नगर निगम सभागार में नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। लेकिन कार्यशाला में रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि शामिल ना किए जाने से आक्रोशित लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सिटी मेंशन के मैनेजर अंकित रमोला पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि हरिद्वार नगर निगम में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को लोन प्रक्रिया से जोड़ा गया। लेकिन नगर निगम चुनिंदा एनजीओ को बुलाकर कार्यशाला आयोजित की। जबकि सरकार रेहड़ी पटरी वालों को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर गंभीर है। फिर भी ऐसी स्थिति में रेहड़ी पटरी वालों की उपेक्षा किया जाना न्याय पूर्ण नहीं है। इसीलिए आने वाले दिनों में लिखित रूप से स्थानीय अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
Dakhal News
12 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|