बागेश्वर धाम महोत्सव शुरू
विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की विदेश यात्रा से वापसी के साथ 1 जुलाई से 12 जुलाई तक बागेश्वर धाम में एक विराट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.... इस भव्य आयोजन की शुरुआत 1 जुलाई से बालाजी के दिव्य दरबार से होगी....जो 3 जुलाई तक प्रतिदिन शाम को आयोजित किया जाएगा....4 जुलाई को बागेश्वर महाराज का 29वां जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा.... जिसमें देश-विदेश से लाखों भक्त आने की संभावना जताई जा रही है....इस दिन पूरा धाम भव्य सजावट, रोशनी और हनुमंत भक्ति में रहेगा....2 जुलाई से 4 जुलाई तक पुण्डरीक गोस्वामी जी की हनुमंत कथा और 5 से 9 जुलाई तक आचार्य संजय कृष्ण सलिल जी की भक्तमाल कथा का आयोजन होगा.... 7 और 8 जुलाई को गुरु दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत हजारों शिष्यों को गुरुमंत्र दिया जाएगा....9 से 11 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा.... इस आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी बागेश्वर धाम जनसेवा समिति के द्वारा किये जा रहे है.....और प्रशासन भी व्यवस्था में जुटा है..... यह महोत्सव सनातन संस्कृति, भक्ति और राष्ट्रधर्म का जीवंत संगम होगा.....