
Dakhal News

पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को किया गिरफ्तार
इसे क्रोध की इंतहा कह लीजिए या बेवफाई का दर्द। जिस प्रेमी के नाम का टैटू प्रेमिका ने अपनी कलाई पर गुदवाया। उसी प्रेमी को मौत के घाट उतारने की पूरी साजिश भी रची। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला। उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक की होम स्टे में गला रेतकर हत्या कर दी गई। आलम ये था की इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी और इस हत्या के पीछे उसके किसी बहुत खास का हाथ था। मसूरी पुलिस को सूचना मिली थी कि भट्टा गांव में स्थित होम स्टे के रूम में एक युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी है। पुलिस ने जांच की तो इसकी पहचान कपिल चौधरी के रूप में हुई। पुलिस ने खुलासा किया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई और इसके पीछे उसकी प्रेमिका कुदरत का हाथ है। कुदरत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कपिल भी उसे चाहता था। इसलिए कई बार अपने घर रुड़की भी लेकर गया। लेकिन, जब कपिल के घर पर कुदरत को लेकर कलेश होने लगा तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। पहले दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से कपिल ने फोन करना तकरीबन बंद कर दिया था। इसके बाद जब उसने कुदरत को बताया कि कहीं और शादी करने जा रहा है तो उसने आपा खो दिया। उसे लगा कि उसकी दुनिया खत्म होने वाली है। दोनों जिस होम स्टे में ठहरे थे। वहां भी उसने कपिल को मनाने की कोशिश की। कपिल के नहीं मानने पर उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया और इन सब में उसका भाई अब्दुल्ला भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |