Dakhal News
11 October 2024इंदौर में एमबीबीएस के एक स्टूडेंट ने अपने रूममेट्स से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट ने आत्महत्या करने के लिए गूगल पर फंदा लगाने के तरीके के बारे में सर्च किया था। पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्टूडेंट का नाम पंशुल व्यास है जो कि उज्जैन का रहने वाला था। पंशुल अपने रूममेट्स के रवैये से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने इस बारे में अपने एक दोस्त को भी बताया था। पंशुल के मोबाइल में रूममेट्स पर प्रताड़ित करने वाली चैट्स भी सामने आई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पंशुल की मां ने इसे हत्या बताते हुए जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पंशुल के चचेरे भाई तुषार ने बताया कि पंशुल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और द्वितीय वर्ष का छात्र था। दो साल पहले उसने नीट एग्जाम में उज्जैन में टॉप किया था। उसके मोबाइल में कुछ करीबी दोस्तों के साथ हमें कई चैटिंग मिली है। इसमें उसने अपने रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है। उसके रूममेट्स एक समुदाय से संबंधित हैं। जिसे लेकर वे हमेशा उसे नीचा दिखाते थे।
समुदाय से संबंधित बातों को लेकर परेशान कर रहे थे रूममेट्स
तुषार का आरोप है कि रूममेट्स द्वारा समुदाय संबंधी बातों को लेकर पंशुल को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इसी वजह से पंशुल परेशान रहने लगा और डिप्रेशन का शिकार हो गया। पंशुल ने इसका जिक्र चैट में अपने दोस्त से भी किया था। पंशुल से जब ये सब नहीं झेला गया तो वो एक हफ्ते पहले 6 सितंबर को उज्जैन घर आ गया। पंशुल के परिजन वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे थे, परिजनों को पंशुल के मानसिक तनाव में होने की जानकारी नहीं थी।
पंशुल और उसके दोस्त की चैटिंग दैनिक भास्कर के हाथ लगी है जिसमें उसने डिप्रेशन का भी जिक्र किया है। पंशुल ने अपने मित्र से अपनी मनो स्थिति साझा करते हुए लिखा था कि, उसकी मरने की इच्छा हो रही है और वो बहुत परेशान है। उसने अपने दोस्त से यह भी कहा कि कोई मेरे रूममेट को गोली मार दो।
Dakhal News
11 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|