Dakhal News
21 November 2024
विलिजेंस अधिकारी बनकर की थी पीड़ित से रंगदारी
सिंचाई विभाग के अफसर को ब्लैकमेल करके लाखों रुपये ऐठने वाले 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में से 3 आरोपी कथित पत्रकार हैं और इन्होंने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर अफसर को डरा धमकाकर पैसे लिए थे। सभी आरोपी सिंचाई विभाग के कार्यालय में विजिलेंस अधिकारी बनकर गए थे। आरोपियों ने सिंचाई विभाग के प्रधान सहायक को डरा धमकाकर उनसे 1 लाख रुपये ले लिए। आरोपियों के खिलाफ प्रधान सहायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी सौरभ,भूपेंद्र और सुंदर को गिरफ्तार किया। वही अन्य आरोपी साक्षी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नब्बे हजार रुपये भी बरामद किये। साथ ही इस घटना में उपयोग में लाई गई वैगैनार कार को भी गिरफ्तार किया। इन चार आरोपियों में से तीन खुद को पत्रकार बताते हैं। इन कथित पत्रकारों ने ऐसे अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
Dakhal News
22 May 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|