
Dakhal News

दस सालों से नहीं हुआ कोई विकास का काम
पिछले दस सालों से कोई विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण खफा हैं नाराज ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा अगर विकास काम शुरू नहीं होंगे तो वे मतदान भी बहिन करेंगे। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड में स्थित ग्राम छोटे कुसमी के समस्त ग्रामवासी गांव में 10 वर्षों से कोई भी विकास कार्य नहीं होने के कारण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया ग्राम वासियों कहना है ग्राम से मेन रोड तक जाने वाली प्रमुख सड़क जर्जर होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस इलाके में पुल भी टूट चुके हैं जिस कारण हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है इस संबंध में विधायक एवं सांसद से आग्रह किया जा चुका है परंतु आज तक उन्होंने इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया वर्षा होने पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है यदि इन समस्याओं पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामवासी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |