
Dakhal News

कैलाश विजयवर्गीय ने की अपील
भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताएं,भाजपा कि जन आशीर्वाद यात्रा मंदसौर पहुंची जहाँ जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता से भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने की अपील की। चुनावी समर में आई बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत में टिकट के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए ताकत दिखाई शहर के चौक-चौराहों पर रथ से आई यात्रा का स्वागत करने से लेकर होर्डिंग बैनर लगाने को लेकर भी टिकट के दावेदारों में होड़ सी रही अनेक जगहों पर मंच बनाकर रोड शो के दौरान स्वागत किया गया मंच से कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई और आने वाले चुनाव में भाजपा को पक्ष में मतदान कर बहुमत के साथ सरकार बनाने की अपील की कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की यह सरकार गरीब किसानों की सरकार है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की मेरा यहाँ पर पहुंचना 6 बजे का था लेकिन में पहुंचा 10 बजे तब भी आप लोगों ने हमारा इंतजार किया यह आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला है यह सब भाजपा की लोकप्रियता और काम का नतीजा है इस वजह से कांग्रेसी घबरा गए हैं इंडिया का नाम भारत करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष उत्तेजना पूर्ण बयान दे रहा है जो की गलत है देश हित के बारे में सोचना चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |