Dakhal News
21 November 2024भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। सुबह नौ बजे से पहला पेपर प्रारम्भ हुआ, जिसके लिए सुबह आठ बजे ही बजे परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे। बोर्ड की तर्ज पर शुरू हुई इन परीक्षाओं को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। प्रदेशभर में करीब 18 लाख बच्चे पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
कोरोना काल में पिछले दो साल से आठवीं तक के बच्चों की परीक्षाएं नहीं हुई थी और उन्हें जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया। दो साल बाद यहां पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं आफलाइन मोड में हो रही हैं। इस साल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय और निजी स्कूलों में बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षाएं ली जा रही हैं।
शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोनों ही कक्षाओं का पहला पेपर प्रारंभ हुआ। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह नजर आया और वे एक घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंच गए, जहां बच्चों को प्रवेश पत्र देखने के बाद केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था इस प्रकार की गई कि बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रहे। प्रदेश भर में दोनों कक्षाओं में करीब 18 लाख बच्चे इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। इन परीक्षाओं के लिए करीब 30 हजार केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलेंगी।
राज्य शिक्षा केंद्र ने इन परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दोनों कक्षाओं में प्रत्येक विषय 100 अंक का होगा। परीक्षा में 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड होगा। विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा, नहीं तो अनुत्तीर्ण कर उसी कक्षा में रोका जाएगा। हालांकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा ली जाएगी। फेल विद्यार्थियों को दो माह तक तैयारी कराई जाएगी।
Dakhal News
1 April 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|