Dakhal News
14 September 2024इंदौर के सिद्धवीर हनुमान मंदिर में फर्जी ट्रस्ट बनाने और उसके माध्यम से पैसों का गबन करने की शिकायत पुलिस को मिली है। एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों महेश अग्निहोत्री, विजयसिंह परिहार और प्रवीण तिवारी पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी, बबलू भदौरिया और सुमित अवस्थी ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। तीनों ने पत्र में आरोप लगाया कि एरोड्रम इलाके के कालानी नगर स्थित हुजुरगंज सिद्धवीर हनुमान मंदिर के नाम पर महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने एक ट्रस्ट बनाने का दावा किया। कहा कि इसे एसडीएम ऑफिस में रजिस्टर कर दिया है। इसके बाद तीनों ने मंदिर के विकास और वहां कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर रहवासियों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया। पैसों के बदले महेश अग्निहोत्री एक रसीद भी देने लगे। रसीद और मंदिर के नाम पर लेटरहैड भी छपवाया जिस पर ट्रस्ट का पंजीयन नंबर भी लिखा गया।शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी ने शिकायत पत्र में लिखा कि जब हमने मंदिर के ट्रस्ट का हिसाब मांगा तो महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने आपत्ति ली। इतना ही नहीं धमकी भी दी। अवस्थी ने कहा कि इसके बाद आरटीआई के माध्यम से मल्हारगंज एसडीएम से जानकारी ली। वहां से आए जवाब में हमें पता चला कि जो पंजीयन नंबर लिखा है उस नंबर का कोई ट्रस्ट रजिस्टर हुआ ही नहीं है।इसके बाद सभी ने मिलकर एरोड्रम पुलिस से शिकायत की है।
Dakhal News
24 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|