भड़काऊ मैसेज पर होगी FIR:अश्लील मैसेज मामले के बाद एक्शन

भोपाल के बैरसिया में सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर यदि किसी ने किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने के मैसेज किए तो उस पर FIR होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार देर शाम बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे को हटा दिया। उन्हें कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है।

बैरसिया के तत्कालीन एसडीएम दीपक पांड़े ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने सोशल मीडिया सहित अन्य दूसरे प्लेटफार्म ij भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए थे। इसके कुछ ही समय बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम पांडे को बैरसिया एसडीएम पद से हटा दिया। शनिवार को नए एसडीएम आदित्य जैन ने ज्वाइन किया। वे एसडीओपी के साथ मिलकर 7 दिन के अंदर बैरसिया में नाबालिग छात्रा को मैसेज भेजने के मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।

प्रतिबंधात्मक आदेश में यह

बैरसिया क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे- मोबाइल, कंम्प्यूटर, पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर किसी प्रकार का गलत मैसेज या साम्प्रदायिक टिप्पणी नहीं की जाएगी। ना ही आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे जाएंगे और ना ही कमेंट्स या पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। यह आदेश अगले 2 महीने यानी, 12 नवंबर तक लागू रहेगा। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

इसलिए आदेश की पड़ी जरूरत

पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था।

लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसे लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। इनमें से दो अरमान और अनस के विरुद्ध कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की है।

बैरसिया थाने का घेराव हो चुका

11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं।

एसडीएम, टीआई-एसआई को हटाने की कार्रवाई

इस पूरे मामले में अब तक 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसडीएम पांडे को हटाकर कलेक्टोरेट में पदस्थ कर दिया गया। बताया जाता है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के जुलूस निकालने की मांग हिंदूवादी संगठनों ने की थी। एसडीएम पांडे ने यह अनुमति नहीं दी थी। थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते और एसआई रिंकू सिंह को हटाने की वजह वीडियो डिलीट कराने की सामने आई है।

कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश

बता दें कि बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट अब पांडे की जगह नए एसडीएम आदित्य जैन देंगे। जैन पहले भी बैरसिया एसडीएम रह चुके हैं।

 

Dakhal News 14 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.