Dakhal News
नव नियुक्ति अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण
सिंगरौली में नवनियुक्त विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के पदभार ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया | इस कार्यक्रम का आयोजन खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में कराया गया | कार्यक्रम में खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और विधायक राम लल्लू वैश्य सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की | सिंगरौली जिले में नवनियुक्त विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में किया गया | वही पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस माजन मोड़ के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरूण परमार, सिंगरौली विधायक राम लल्लू समेत भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता मुख्य रुप से मौजूद रहे..इस दौरान नव नियुक्त प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है | में उसमें पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करूँगा इसके अलावा प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लाडली बहन योजना के रजिस्ट्रेशन में प्रगति देखी गई है | उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए जल्द ही डीएमएफ फंड से कार्यो की स्वीकृति मिलेगी असल में इस बजट सत्र में अभी तक कोई भी कार्य स्वीकृति नहीं हुए है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |