Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पुलिस फेल ,लूट की नहीं लिखी FIR
सिंगरौली जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है जिसके मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने का दारोमदार पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है ऐसे में चितरंगी में गुंडों ने सरेआम उत्पात मचाया और पुलिस अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश करती रही बगदरा कला का है सोनू दुबे अपने भाई गीतेश दुबे,ओम प्रकाश दुवे,कुलदीप दुबे के अपने पिता का इलाज करवाने रीवा से वाराणसी जा रहे थे ये लोग ग्राम बगदरा कला में रोड के किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने पिताजी को दूध पिला रहे थे तभी मोटर साइकल सवार प्रिंस गुप्ता ने इनके ईको वाहन को धक्का मारते हुए गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी ये लोग आगे बढे तो प्रिंस गुप्ता ने अपने अन्य दोस्तो को बुला लाया और चलती गाड़ी में लाठी डंडे से हमला कर दिया प्रिंस गुप्ता और उसके साथियों ने गाड़ी रोककर मारपीट तोड़फोड़ करते हुए सोनू दुबे के जेब में रखा 50 हजार और गीतेश दुबे के जेब में रखा 40 हजार कुल 90 हजार रु लूट लिए मामले की शिकायत को लेकर ते लोग थाना चितरंगी पहुंचे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |