Dakhal News
21 November 2024व्यापार मंडल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मसूरी व्यापार मंडल द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 23 विद्यालयों के 315 छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ऊर्जा 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेखक गणेश शैली ने शिरकत की इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लेखक गणेश शैली ने कहा कि 1834 में उत्तर भारत का पहला स्कूल मसूरी में खुला तब मसूरी को एडिनबरा आप द ईस्ट कहा जाता था तब से लेकर अब तक मसूरी शिक्षा का केंद्र है और दूर-दूर से यहां छात्र-छात्राएं शिक्षा के लिए आते हैं वही इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा 315 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है इससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर करते हैं रजत अग्रवाल ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है आने वाले समय में यह देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Dakhal News
14 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|