Patrakar Priyanshi Chaturvedi
NTPC का मूल धर्म मानव सेवा
एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने मूल धर्म मानव सेवा के लिए सीएसआर के तहत 1000 जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये। एनटीपीसी हमेशा ही जान कल्याण के लिए काम करता रहता है। एनटीपीसी ने ग्रामीण जनों को कंबल वितरण का आयोजन श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में चिल्काडांड़, कोटा, परसवार राजा एवं आस पास के सभी क्षेत्रों के से ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने कहा कि एनटीपीसी का मूल धर्म मानव सेवा व जन कल्याण है। जिसके लिए एनटीपीसी सिंगरौली निरंतर अपने अथक प्रयासों व राष्ट्र प्रेम के साथ कार्य कर रही है। एनटीपीसी सिंगरौली अब तक अपने आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जन कल्याण व समाज कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते आई है, और भविष्य में भी उनकी सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों और असहायों को इस भीषण ठंड से राहत प्रदान करना है। कंबल वितरण के साथ साथ एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क दवा, परामर्श, जांच व जलपान की भी व्यवस्था की गयी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |