
Dakhal News

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री को काले झंडे दिखा रहे थे
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को कांग्रेस विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने जिस वजह से कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई दरअसल केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी पहुंचे थे तभी उनको राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने जिस वजह से इनकी झड़प पुलिस से हुई वही इस प्रदर्शन पर कांग्रेस विधायक मरकाम का कहना है की हमने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया है हमारे जिले के विकास के लिए राशि नहीं मिल पा रही है हमारे यहाँ गरीब से लेकर किसान तक इस सरकार से परेशान है साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी जो इन गरीब किसानों की बात कर रहे थे उन्हें भी इन्होने सांसद से निकला दिया बता दें इस विरोध प्रदर्शन में विधायक मरकाम से लेकर सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |