Dakhal News
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता द्वारा जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में औचक कॉम्बिंग गश्त किया गया। 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर नाइट कॉम्बिंग गश्त किया। नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 246 आरोपियों पर कार्रवाई की.
सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने नाइट गश्त किया। पुलिस ने अलग अलग टीमों में बटकरऔपचारिक निरीक्षण किया। रात भर चली इस कार्यवाही में लगभग 64 आरोपीओं की गिरफ्तार किया गया। 14 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 78 निगरानी बदमाश, 70 गुंडे बदमाशों को चेक किया गया साथ ही आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। 19 अनावश्यक रूप से रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |