
Dakhal News

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 313 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 34वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 11 नये संक्रमित मिले थे।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,791 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 21 पॉजिटिव और 7,770 निगेटिव पाए गए, जबकि 29 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 5, शिवपुरी में 4, भोपाल और रायसेन में 3-3 तथा ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, मंदसौर, सीहोर और सिंगरौली में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 42 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 34 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 32 हजार 251 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,313 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,509 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 62 से बढ़कर 70 हो गई। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 36 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
इधर, प्रदेश में 23 अप्रैल को शाम छह बजे तक 69 हजार 774 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 72 लाख, 62 हजार 165 डोज लगाई जा चुकी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |