
Dakhal News

ईमान पर सवाल उठाते है कमलनाथ
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ के पहले विधायक गए तो सत्ता चली गई सत्ता गई तो साख और अब तो नाक चली गई कमलनाथ हर बार विधायकों पर बिकने का टैग लगा देते हैं 2 साल में लगातार 5 बार कांग्रेस टूटी है राष्ट्रपति चुनाव के दौरान देश के कई राज्यों में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में सांसद-विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग होने के मामले सामने आए मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रास वोटिंग की इस मसले पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर भी तंज किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कमल नाथ जी ने कांग्रेस विधायकों के ईमान पर सवाल उठाकर उनको बिकाऊ बता दिया था इसलिए अंतरात्मा की आवाज पर कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी जर्जर होती कांग्रेस में यह आखिरी कील थी कमलनाथ जी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे एक लड़के से भुट्टे को लेकर भाव-ताव करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा वह तो गाड़ी से उतरकर बात करते हैं उन्होंने लड़के को भुट्टे की राशि से ज्यादा पैसा दिया फग्गन सिंह कुलस्ते भी जनजातीय वर्ग से आते हैं और कांग्रेस उन पर सवाल उठा रही है यही कारण है कांग्रेस हारती है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 219 नए मामले सामने आए इस दौरान 217 मरीज कोरोना से उबरने में कामयाब भी रहे वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1434, संक्रमण दर 2.67 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |