Patrakar Priyanshi Chaturvedi
टिमरनी के सिराली में राहुल गांधी ने की सभा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोकस आदिवासियों पर है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साथते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की और कहा भाजपा आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी हरदा के सिराली पहुंचे और भाजपा सरकार पर हल्ला बोला। इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, जिलाध्यक्ष ओम पटेल के साथ हरदा प्रत्याशी डाॅ. आरके दोगने, टिमरनी प्रत्याशी अभिजीत शाह मौजूद थे। जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने मुख्य रूप से अपना भाषण आदिवासी तबके पर फोकस कर मध्यप्रदेश में हुई घटनाओं का हवाला दिया। राहुल गांधी ने कहा कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आदिवासी युवक पर पेशाब की गई। उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं। जिन का जल,जमीन और जंगल पर अधिकार है। वहीं भाजपा आपको वनवासी कहती है। यानी जब जंगल नहीं रहेंगे तो आपकी पहचान खो जाएगी उन्होंने कहा भाजपा आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |