
Dakhal News

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी 46 निकायों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन क्षेत्रों में लगभग साढ़े आठ लाख मतदाता मतदान करेंगे। दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों में पहुंच गए हैं। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह नौ बजे से होगी।
राकेश सिंह ने बताया है कि 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें से छह नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वाडरें की संख्या 814, मतदान केन्द्रों की संख्या 1212 और मतदाता आठ लाख 42 हजार 515 हैं। इनमें से चार लाख 25 हजार 370 पुरूष, चार लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
हम बता दें कि 46 नगरीय निकायों में 3397 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मतगणना की बात करें तो 30 सितंबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |