
Dakhal News

योग दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्टीय योग दिवस धूम-धाम से मनाया जायेगा योग दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें यह तय किया गया की योग दिवस के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन मोस्टमानू मंदिर परिसर एवं श्री महाकाली इंटर कॉलेज प्रांगण में किया जायेगा बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने निर्देश दिए की मोस्टमानू मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए साथ ही स्कूली बच्चों,एनसीसी, होमगार्ड एवं आमजन को भी योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को योग कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाट कालिका मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |