
Dakhal News

बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज एक पिता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली... जिसके बाद गुस्साए मृतक के परिजनों बेटी के प्रेमी के पिता को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा... घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...
ग्वालियर में ऋषिराज जायसवाल की बेटी ने अपने पड़ोसी आनंद प्रजापति के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी जिसके बाद ऋषिराज ने बेटी के गुम होने की सूचना पुलिस को दी... पुलिस ने बेटी ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया...जिसके बाद आनंद ने पत्नी हर्षिता की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में रिट पिटिशन फाइल की...कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति को सौंपने के आदेश दिया था...जिसके बाद हर्षिता अपने पति आनंद के घर रहने चली गई...तब से ही ऋषिराज तनाव में था और घटना के 15 दिन बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची....जहां ऋषिराज की लाइसेंसी बंदूक मिली...पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |