Dakhal News
चुनाव के पहले पकडे जा रहे हैं लाखों रुपये
चुनाव के पहले चैकिंग अभियान के दौरान रुपये पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन से पंद्रह लाख से ज्यादा की राशि बरामद की गई। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के गंजाल नाका पर एस०एस०टी दल ने 15 लाख अनठानवे हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से जप्त की गई है जप्त की इस रकम को हरदा निवासी अब्दुल हमीद तथा अनस खान लेकर जा रहे थे। यह शख्स इस पैसे का कोई हिसाब नहीं दे पाए तो एस एस टी दल द्वारा स्थल पंचनामा बनाया तथा जप्त राशि जिला कोषालय नर्मदा पुरम में जमा करवा दी। निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |