देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। पुलिस ने एक महिला का शव फ्रिज में बंद पाया, जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले की जांच जारी है।
यह घटना देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी की है, जहाँ पुलिस को एक महिला का शव फ्रिज में बंद मिला। मृतिका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है, जो पिछले पांच साल से संजय पाटीदार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतिका उज्जैन की निवासी थी और संजय पाटीदार भी उज्जैन का रहने वाला है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में जांच शुरू की। एसपी गेहलोत ने बताया कि मृतिका ने शादी के लिए संजय पर दबाव डाला था, जिसे संजय पाटीदार और उसके साथी विनोद दवे ने मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया। शादी के दबाव से तंग आकर संजय पाटीदार ने विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा की हत्या कर दी और शव को फ्रिज में छुपा दिया।
मृतिका के हत्यारे संजय पाटीदार पहले से शादीशुदा हैं और कृषि का काम करते हैं। वहीं, उनका साथी विनोद दवे वर्तमान में राजस्थान की टोंक जेल में किसी अन्य अपराध के मामले में बंद है। इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस ने संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय लोग और समाज में गहरी चिंता और आक्रोश है। पुलिस जल्द ही इस हत्या के मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।