Dakhal News
14 September 2024भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला से अश्लील हरकत की गई। आरोप है कि मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने उससे अश्लील बातें की। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फौरन विशाखा कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी।
आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जांच कमेटी के सामने महिला ने एक ऑडियो सुनाया है। इसमें डॉ अमित उससे अश्लील बातें कर रहा है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल काउंसिल से डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
आरोपी डॉक्टर ने कहा- महिला मेरी करीबी दोस्त
हालांकि आरोपी डॉ अमित गुप्ता ने अपने बयान में बताया है कि महिला उसकी करीबी दोस्त है। वहीं, डीन डॉ कविता कुमार ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, महिला ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले भी वह कीमो के लिए ही भर्ती हुई थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ये मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि 9 अगस्त को कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डर की बात कही गई है।
घटना के विरोध में गुरुवार रात प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ पुलिस बैरिकेड तोड़कर कॉलेज में घुस गई। ये लोग कौन थे यह साफ नहीं हो पाया है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच दंगाइयों को भेजने का आरोप लगा रही हैं।
Dakhal News
15 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|