आदिवासी महिला पर भड़के कलेक्टर
एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...... जहां जिला डिप्टी कलेक्टर एक आदिवासी महिला पर गुस्से में चिल्लाते नजर आ रहे हैं......महिला अपने गांव के लोगों के साथ अपनी समस्या लेकर कलेक्टर आई थी....महिला ने अपनी बात करने की कोशिश की...... तो डिप्टी कलेक्टर भड़क गए और बोले चलो हटो, सबको अंदर कराता हूं...... ये घटना प्रशासन की संवेदनहीनता और गुस्से का एक और उदाहरण बन गई ..... जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं......क्या गरीब की आवाज़ दबाने का यही तरीका है......