
Dakhal News

घण्टियाँ थालियां बजाते हुए की कॉलेज की मांग
कटनी में सर्वदलीय टीम ने जिला ज़न अधिकार मंच के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने घंटियाँ बजाते हुए थालियां पीटते हुए और सभी सदस्यों ने अपने अपने सीने पर मेडिकल कॉलेज की माँग के पोस्टर चिपकाकर शहर भर में भ्रमण किया मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर रोज़ नवाचार किया जा रहा है अलग अलग तरीको से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए समाज सेवी संस्थाए कार्य कर रहीं हैं वहीं कटनी में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर स्टेशन चौराहे से आजाद चौक तक सर्वदलीय टीम ने जिला ज़न अधिकार मंच के साथ मिलकर घण्टियाँ बजाते हुए थालियां पीटते हुए और सभी सदस्यों ने अपने अपने सीने पर मेडिकल कॉलेज की माँग के पोस्टर चिपकाए और शहर भर में भ्रमण किया कांग्रेस के पूर्व विधायक नीतीश पटेल ने इस मुहिम का खुलकर समर्थन किया और समाजवादी पार्टी व अन्य समाज सेवी संस्थाए इस प्रदर्शन में शामिल रहे वहीं इस मुहीम में अब आमजन व दुकानदारों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिला जन अधिकार मंच के सदस्य दुकानदारों को चलते चलते माँग की प्रतियां दे रहे हैं जिला बार संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने स्वयं पर्चा बांटते हुए लोगो को इस मुहिम में जुड़ने का आव्हान किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |