Dakhal News
21 November 2024ऑनलाइन गेमों की वजह से तबाह हो रही जिंदगियां , ऑनलाइन गेम पर कब लगेगी सरकारी लगाम
ऑनलाइन गेम बेहद खतरनाक और घातक है छतरपुर मे एक छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली दसवीं क्लास में पढ़ने वाले लड़के को ऑनलाइन गेम की इस कदर लत लगी की उसने गेम खेलने के लिए बहन से पैसे मांगे और पैसे नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली लेकिन इतनी मौतों के बाद भी सरकार इन जानलेवा ऑनलाइन गेम्स को रोकने में नाकाम रही है अब ये जवाबदारी परिवार की है कि वे अपने बच्चों को ऐसे मोबाइल गेम्स से दूर रखें ऑनलाइन गेम ये वो दिमागी वायरस है जिसके चलते कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं ऑनलाइन गेम्स पर न तो सरकार का बस चल रहा है और न ही माता पिता अपने बच्चों को रुक पा रहे हैं ऑनलाइन मोबाइल गेमों की वजह से इतनी मौतें हो चुकी है लेकिन इन पर पूरी तरह प्रतिबंध कब लगेगा इस पर सवालिया निशान लग गया है आये दिन ऑनलाइन गेम बच्चों की जान ले रहा है ऐसा ही एक मामला गुलगंज थाने के अनगौर गांव से आया है जहां ऑनलाइन गेम ने एक और बच्चे की हत्या कर दी दसवी क्लास मे पढने वाले ऋषि बिंदुआ को ऑनलाइन गेम की लत भारी पड़ गई ऋषि ऑनलाइन गेम मोबाइल पर अक्सर खेलता था इसी गेम की लत होने पर उसने अपने बहन से विंजो गेम खेलने के लिये 3200 रुपये की मांग की लेकिन बहन ने जब उसे गेम खेलने के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ऋषि ने सुबह जब सब सो रहे थे तभी कमरे मे पंखे से फांसी लगा ली ऋषि की मौत पर पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
Dakhal News
25 August 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|